दरभंगा, फरवरी 20 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। राजकुमार शुभेश्वर सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में 20 से 23 फरवरी तक राजकुमार शुभेश्वर सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 का आयोजन लनामिवि ग्राउंड में किया जा रहा है। इसकी तैयारी पूरी हो गयी है। कार्यक्रम स्थल का मुयायना करने बुधवार को दरभंगा राज परिवार के कुमार राजेश्वर सिंह और कुमार कपिलेश्वर सिंह पहुंचे और कई आवश्यक निर्देश दिए। टूर्नामेंट के उद्घाटनकर्ता के रूप में डीएम राजीव रौशन, मुख्य अतिथि के के रूप में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएमसी की प्राचार्य डॉ. अलका झा एवं सम्मानित अतिथि के रूप में प्रो. लालमोहन झा, डॉ. रमन कुमार वर्मा एवं प्रो. हेमपति झा होंगे। राजकुमार शुभेश्वर सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 की अध्यक्षता महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबुल ट्रस्ट के ट्रस्टी कुमार र...