नई दिल्ली, मई 10 -- पत्रलेखा काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और उनकी परफॉर्मेंस को हमेशा पसंद किया जाता है। पत्रलेखा, राजकुमार राव की पत्नी हैं और उन्होंने हाल ही में बताया कि उन्हें पसंद नहीं जब लोग उन्हें राजकुमार की पत्नी बोलते हैं। उन्हें लगता है कि उनकी अपनी आइडेंटिटी खो जाती है और उन्हें काफी छोटा महसूस होता है।क्यों पत्रलेखा को नहीं पसंद गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में पत्रलेखा ने कहा, 'मुझे बिल्कुल पसंद नहीं, मुझे काफी छोटा लगता है। अपनी खुद की आइडेंटिटी होने के बाद भी मैं अपनी फेमस पति की परछाई में खो जाती हूं क्योंकि मेरा एक नाम है, मेरा एक अस्तित्व है।' भले ही पत्रलेखा के काम की तारीफ हो रही है फिल्म फूले में उनके रोल के लिए, लेकिन पत्रलेखा का कहना है कि लोगों को लगता है कि उनकी जर्नी काफी आसान है क्योंकि मेरी एक टैलेंटेड एक्टर से ...