बरेली, मई 20 -- रामनगर ब्लॉक के गांव गुलेली में राजकुमारी और आशा देवी के बीच कड़ा चुनावी मुकाबला हुआ था, जिसमें राजकुमारी के 758 में से 111 मत अवैध घोषित किए गए थे, जबकि आशा देवी को 647 मत मिले थे, दो मतों से आशा देवी को प्रधान घोषित कर दिया गया था। राजकुमारी को कोर्ट की लंबी लड़ाई के बाद सफलता मिली। सोमवार को एडीओ पंचायत विष्णु दत्त शर्मा ने ब्लॉक सभागार में शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान अवनीश तिवारी एडवोकेट, सचिव राजेश कुमार, दीपक भारद्वाज, लालाराम, बाबू रामेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...