गुड़गांव, मई 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भीम नगर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 800 गज जमीन पर अवैध किया गया है। वार्ड पार्षद की शिकायत पर गुरुग्राम एसडीएम परमजीत चहल ने स्कूल की जमीन पर अवैध कब्ज की जांच की। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कब्जा करने वाले रिटायर्ड कर्मी की जानकारी ली। वार्ड 31 के पार्षद दिलीप साहनी की ओर से एक मई को जिला उपायुक्त और नगर निगम आयुक्त को भेजी गई शिकायत में कहा है कि भीम नगर के सरकारी स्कूल की जमीन पर 800 वर्ष जमीन पर विद्यालय के रिटायर्ड चपरासी की ओर से अवैध कब्जा किया गया। लोगों से लेकर स्कूल की ओर से भी शिकायत की गई, लेकिन जमीन खाली नहीं किया जा रहा है। इससे स्कूल में विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों को परेशानी हो रही है। पार्षद ने कहा कि स्कूल की जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाए।...