देवघर, अगस्त 9 -- देवघर। राजकीय श्रावणी मेला-2025 का समापन शनिवार को हो जाएगा। मासव्यापी मेले के दौरान हर दिन लाखों की संख्या में कांवरिए और श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करते रहे। हालांकि मेले की चौथी व अंतिम सोमवारी के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में उत्तरोत्तर कमी दर्ज की जा रही है। मेला समाप्ति के एक दिन पूर्व शुक्रवार को भी भक्तों की भीड़ अपेक्षाकृत कम ही दिखी। बताते चलें कि 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर मासव्यापी मेले का समापन होना है। श्रावण पूर्णिमा पर परंपरानुसार बाबा वैद्यनाथ को रक्षा सूत्र अर्पित किया जाएगा। हालांकि बांग्ला श्रावणी मेले का समापन 17 अगस्त को सिंह संक्रांति के अवसर पर होना है। उधर राजकीय मेले के 29वें दिन शुक्रवार को भी बाबानगरी में श्रद्धालुओं की कम भीड़ दिखी। भक्तों के सुगम जलार्पण के साथ सुरक्षा व्यवस्था...