देवघर, अगस्त 1 -- देवघर, कार्यालय संवाददाता बाबाधाम में राजकीय श्रावणी मेले के 21वें दिन भी बाबानगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। गुरुवार को बाबा वैद्यनाथ पर करीबन 1.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर मंगलकामना की। हालांकि इसका आधिकारिक आंकड़ा रात तक जारी किया जाएगा। राजकीय श्रावणी मेले को लेकर बाबानगरी में कांवरियों व श्रद्धालुओं का खासा उत्साह देखा जा रहा है। बाबा पर जलार्पण के लिए बुधवार रात से ही कांवरिए व श्रद्धालु कतारबद्ध हो गए थे। बाबा वैद्यनाथ मंदिर परिसर से बीएड कॉलेज तक करीब 5 किलोमीटर तक लंबी कतार लग गयी थी। बीएड कॉलेज से तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराया जा रहा है। 21वें दिन बादलों के बीच बूंदाबांदी होती रही। कांवरिए और श्रद्धालु लगाता...