देवघर, जुलाई 21 -- देवघर। बाबाधाम में राजकीय श्रावणी मेला की दूसरी और बांग्ला श्रावण की पहली सोमवार पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। संभावना जतायी जा रही है कि सोमवार को करीब ढाई लाख कांवरिये और श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इधर श्रावणी मेला के दसवें दिन रविवार को बाबा वैद्यनाथ पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। हालांकि इसका आधिकारिक आंकड़ा रात तक जारी किया जाएगा। बाबानगरी में भक्तों का गजब का उत्साह देखा जा रहा है। बाबा पर जलार्पण के लिए शनिवार की रात से ही श्रद्धालु लाइन में लगे थे। मंदिर परिसर से बीएड कॉलेज के आगे तक करीब पांच किलोमीटर लंबी कतार लगी थी। श्रद्धालु बिना विचलित हुए धैर्य के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। रविवार को सुबह 3:05 बजे बाबा वैद्यनाथ मंदिर गर्भगृह का पट खोला गया। प्रात:कालीन कांचा जल पूजा व...