शामली, नवम्बर 14 -- बाल दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय थानाभवन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बाल दिवस के उपलक्ष में राजकीय महाविद्यालय थानाभवन में हर्षोल्लास के साथ विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें कविता-पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संचालक देवांश भोरवाल ने महाविद्यालय प्रभारि डॉ. निशांत कुमार की अध्यक्षता में किया गया। महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. योगेश, ऋतु, डॉ. ज्योति सिंह तथा डॉ. सुधीर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को राष्ट्र का भविष्य बताया और उन्हें मेहनत एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यालय स्टाफ से नमन वर्मा, ललित सैनी , मनोज, सविता गार्ड ...