कन्नौज, नवम्बर 12 -- फोटो 10-कैरियर मेले के संबोधित करते डॉ.कमलेंद्र कुमार। छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हुसेपुर करन में बुधवार को कैरियर मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में शिक्षक, चिकित्सक, पुलिस और न्याय विभाग के विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के अवसरों की जानकारी दी और उन्हें प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। सरस्वती वंदना के बाद अतिथियों का बैज लगाकर और स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया गया। पंख पोर्टल कैरियर गाइडेंस के नोडल शिक्षक डॉ.शिवराम मौर्य ने कैरियर गाइडेंस पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य अतिथि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख के डॉ.कमलेंद्र सिंह और डॉ.राजीव त्रिपाठी ने मेडिकल क्षेत्र में डिग्री...