नैनीताल, अप्रैल 21 -- नैनीताल, संवाददाता। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विकासखंडों में विभाग की ओर से नामित अधिकारियों की निगरानी में कार्यक्रम संचालित हुए। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, कुमाऊं गजेंद्र सिंह सौन ने राजकीय इंटर कॉलेज चॉफी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित कर सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रवेश उत्सव की पहल का सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है और अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिला रहे हैं। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों और भौतिक संसाधनों की कमी है, उसकी शीघ्र पूर्ति क...