अल्मोड़ा, मई 5 -- राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक हुई। बैठक में चालकों ने अधिकारियों पर जिले से बाहर राजकीय व अनुबंधित वाहनों का निजी उपयोग का आरोप लगाया। इसको लेकर विरोध भी जताया। विकास भवन परिसर में हुई बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष व राजस्व विभाग में चालक के पद पर कार्यरत मोहन आर्या को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। महासंघ की जिला शाखा के पीसी जोशी को प्रांतीय कार्यकारिणी में क्षेत्रीय मंत्री, पूरन सिंह को संयुक्त सचिव और रमेश चंद्र को प्रचार मंत्री बनाने पर खुशी जताई। इसके अलावा बैठक में कहा कि कई विभागों में राजकीय वाहन चालक होने के बावजूद अन्य स्रोत के चालकों से बिना कार्यालय आदेश के अधिकारी मनमाने ढंग से कार्य लेते हैं। कुछ अधिकारियों की ओर से कई बार जिले से बाहर राजकीय व अनुबंधित वाहनों का निजी कार्य के लिए प्रयोग किया जा रहा है जो ...