बस्ती, नवम्बर 10 -- कप्तानगंज। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज श्रृंगीनारी में उत्तर प्रदेश सरकार के पंख पोर्टल अभियान के तहत एक दिवसीय कैरियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेश पासवान और कार्यक्रम के नोडल आशीष तिवारी रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य पिंटू कनौजिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि और कैरियर मेले के नोडल आशीष तिवारी ने तैयारियों की जानकारी दी। असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महिला डिग्री कॉलेज हर्रैया, प्रधानाचार्य सबनम यादव, डॉ. साधना मौर्य उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...