मुजफ्फरपुर, जून 25 -- बंदरा। मतलुपुर स्थित बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर में लगने वाले मेलों को राजकीय मेले का दर्जा मिलने पर मंदिर न्यास समिति ने हर्ष जताया है। बुधवार को समिति के अध्यक्ष सह पूर्व कुलपति डॉ. गोपालजी त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेले को मेला प्राधिकार में शामिल करने की स्वीकृति मिलने पर सरकार व जिला प्रशासन को बधाई दी गई। अध्यक्ष ने कहा कि इससे मंदिर का चहुंओर विकास होगा। अब इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में सुविधा होगी। वसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, सावन समेत अन्य अवसरों पर लगने वाले मेले का भी विकास होगा। मौके पर संजय त्रिवेदी, बैद्यनाथ पाठक, रामकुमार त्रिवेदी, देवेंद्र पांडेय, वीरचंद्र ब्रह्मचारी, मनोज कुशवाहा, अशोक सिंह, रामनरेश साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...