प्रयागराज, अप्रैल 9 -- झूंसी से हंडिया का राजमार्ग हो या फिर झूंसी से सहसो का राजमार्ग। यहां लगी स्ट्रीट लाइटें कई जगह नहीं जल रही हैं। महाकुम्भ के दौरान स्ट्रीट लाइटों से सड़क दूधिया रोशनी से जगमग थीं। मेला समाप्त होते लाइटें बुझने लगी हैं। अंदावा, हनुमानगंज, जगतपुर तथा पटेल नगर, मलावा व सहसों के बीच क‌ई जगह लाइटें खराब हो गई हैं। विक्रम सिंह पटेल, सोनू सिंह, अजय त्रिपाठी, अधिवक्ता राजीव वर्मा, अरविंद यादव आदि ने बताया कि महाकुम्भ के बाद लाइटें दुबारा नहीं जली। सड़क पर जगह-जगह अंधेरा कायम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...