जौनपुर, अक्टूबर 25 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से सिद्दीकपुर में निर्माणाधीन राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का 90 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। महिलाओं को तकनीकि के क्षेत्र में दक्ष बनाने के लिए 2022-23 में इस केन्द्र का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जो धीमी गति से कार्य के चलते अभी पूरा नहीं हो सका है। इस केन्द्र के शुरू हो जाने पर महिलाओं को यहां प्रशिक्षित करके उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से जिले के सिद्दीकपुर में 11.78 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा राजकीय महिला आईटीआई का निर्माण करीब 90 फीसदी पूरा हो गया है। इसके लिए पांच करोड़ रुपये ट्रेड और बाकी कार्य के लिए छह करोड़ 78 लाख रुपये जारी कर दिया गया है। अधिकारियों की मानें तो लगभग दो महीने बाद केन्द्र विभाग को हैंडओ...