रामपुर, जनवरी 30 -- राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय में हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जागृति मदान ने शिविर प्रांगण में पहुंचकर मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के बाद पुष्प अर्पित किए। शिविर में उपस्थित हुए समस्त प्राध्यापकों को माला और स्वागत भेंट देते हुए उनका स्वागत किया। स्वयंसेविका जेहरा और आफिया ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। भूरा कुमार ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। राधा और मेघा ने एनएसएस गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान ईरम नईम डॉ. नरेश कुमार ,डॉ. गजेंद्र सिंह ,डॉ. प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...