कोटद्वार, सितम्बर 2 -- हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत कोटद्वार स्थित राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग व बी काम. के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिमालय बचाओ शपथ ली। शपथ ग्रहण कराते हुए विभागाध्यक्ष डा. प्रीति रानी ने कहा कि हिमालय की सुरक्षा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। कहा कि हमें जीवन का सबक सीखने के लिए पहाड़ों से प्यार करना होगा। हिमालय हमारी पहचान है, जिसे हमें संजोकर रखना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे हिमालय की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें और कोई भी ऐसा काम न करें जिससे हिमालय को नुकसान पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...