रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को एंटी ड्रग सेल, शहीद ऊधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट और स्वर्गीय बाल कृष्ण देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड सेंटर हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू रानी बंसल, स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख, गुरवीर सिंह और प्रकाश सिंह मेहता ने दीप जलाकर किया। शिविर की शुरुआत सहायक प्रोफेसर डॉ. राजविंदर कौर और डॉ. एमसी आर्या ने रक्तदान कर की। इसके बाद कोतवाल नरेश चौहान, पुलिसकर्मी, द्रौपदी कन्याल, विकास, रमेश कर्नाटक, संजय कुमार, दीवान सिंह धौनी, गौरव फर्त्याल, अमरजीत, फैज़, शिवांश गर्ग, सुमित समेत कई छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। इस दौरान डॉ. कमला उपाध्याय, डॉ. शोभा पांडेय, डॉ. ग...