श्रावस्ती, जुलाई 25 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। इण्टर पास करने वाले छात्र अब राजकीय महाविद्यालय में स्नातक करने के लिए बेहद कम फीस देनी होगी। विद्यार्थियों को महज 968 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही छात्रों को प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। लंबे इंतजार के बाद शासन ने इस वर्ष से जमुनहा क्षेत्र के हरदत्त नगर गिरंट में बनकर तैयार राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ कर दिया है। प्राचार्य प्रोफेसर ममता पांडेय ने बताया कि नए महाविद्यालय में विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए प्रवेश शुल्क माफ कर दिया गया है। इतना ही नहीं लड़कियों और अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को महज 968 रुपए ही जमा करने होगें। सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 1100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय में विद्यार...