बदायूं, मई 2 -- राजकीय महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विषय के छात्र -छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हुए श्रमदान किया। चंदन का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. गुरुदीप सिंह उप्पल के संरक्षण और डॉ शुभ्रा शुक्ला के नेतृत्व में बाटनी विषय के छात्र- छात्राओं ने चंदन, तुलसी आदि औषधीय गुणों से युक्त पौधे लगाए। डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ. रजनी गुप्ता, नीति सक्सेना, डॉ. सुरजीत सिंह मौर्य, पारुल अग्रवाल, डॉ. नवीन कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...