कोटद्वार, जनवरी 28 -- डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार को गुणवत्ता परक शिक्षा एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) की ओर से बी ग्रेड प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार व महाविद्यालय के नैक कोर्डिनेटर डा. प्रवीन जोशी को पुरस्कार प्रदान किया।बताते चलें कि पिछले वर्ष अक्तूबर माह में राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा की गुणवत्ता आकलन के लिए नैक ने पाठ्यक्रम व शैक्षणिक स्तर, छात्र उन्नयन, शोध व नवाचार, आधारभूत संरचना और सुशासन आदि विभिन्न मानकों के लिए महाविद्यालय का दो दिवसीय निरीक्षण किया था। इसमें महाविद्यालय को 2.49 सीजीपीए के साथ बी ग्रेड प्राप्त हुआ था।...