सिमडेगा, जुलाई 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला को केंद्र सरकार से एक और पीएम श्री स्कूल का उपहार मिला। सदर प्रखंड के राजकीय मवि बंगरू को पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय का दर्जा मिला। नई दिल्ली में मंगलवार को जिले के चयनित पीएमश्री उत्क्रमित मवि बंगरू का ऑनलाइन लोकार्पण केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया। उदघाटन के बाद बच्चों को पीएम श्री स्कूल के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत मंडपम नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन कर जिले को उपहार दिया गया। स्कूल के एचएम राजकुमार राम ने बताया कि देश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शिक्षा मंत्रालयों द्वारा विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। ऐसी ही ...