बोकारो, अगस्त 14 -- बोकारो। बुधवार को सेक्टर 2 स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में छात्राओं के बीच तिरंगा वितरण किया गया। बेहतर झारखंड की ओर से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत करीब 85 छात्राओं को तिरंगा दिया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता विवेक सिंह ने कहा कि आजादी के महापर्व पर बच्चों के बीच देशभक्ति की भावना को जागृत करना हर भारतवासी का कर्तव्य है। हर घर तिरंगा के माध्यम से इस काम को बखुबी किया जा रहा है। नन्हे बच्चों को देश के महापुरुषों के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए। जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की आजादी में अपना योगदान दिया। हाथों में तिरंगा लेकर छात्राएं काफी उत्साहित दिखी। मौके पर भाजपा नेता विवेक सिंह, अजीत कुमार भारती, लाल बाबू, नितेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...