लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि गेहूं, चना, मटर, मसूर व सरसों का बीज राजकीय बीज भंडारों पर पहुंच चुका है। किसान बीज भंडारों पर जाकर अपनी जरूरत भर का बीज खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी फसलों के बीज का रेट निर्धारित है। बीज रेट की सूची राजकीय बीज भंडारों पर उपलब्ध है। प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर पंजीकृत किसानों को पॉश मशीनों से सब्सिडी एट सोर्स के आधार पर बीज वितरित किया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रबी सीजन के लिए गेहूं के समस्त प्रजाति के आधारीय बीज का रेट 4872 रुपए वहीं प्रमाणित बीज का मूल्य 4680 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित है। इसी तरह चना की समस्त प्रजातियां के बीज का रेट 10803 रुपए, मटर के बीज का मूल्य 7418 रुपए, मसूर का 11587 रुपए निर्धारित है। वही सरसों की समस्त प्रजाति का आध...