लखनऊ, मार्च 6 -- मोहान रोड स्थित निर्वाण राजकीय बालगृह विशेषीकृत से बुधवार तड़के 14 और 15 वर्षीय दो संवासिनियां भाग निकली। इस मामले में अधीक्षिका प्रीति मिश्रा ने पारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक 14 वर्षीय किशोरी सिलेटी रंग की टीशर्ट पहने है। रंग सांवला है वहीं 15 वर्षीय किशोरी सफेद रंग का कपड़े पहने हैं। वह भी सांवले रंग की है। दोनों बुधवार तड़के करीब 3:30 से पांच बजे के बीच आंगन में बेंच लगाकर जंगले से छज्जा पकड़कर छत पर चढ़ी। इसके बाद कटीली बाउंड्री पाल पर ईंट लगाकर कूदकर भाग निकली। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर संवासिनियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम बस, टेंपो अड्डा और रेलवे स्टेशन के आस पास सीसी फुटेज की पड़ताल कर रही है। जल्द ही बच्चियों को बरामद कि...