शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- शाहजहांपुर। यूनिटी संस्था के 12 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संरक्षक डॉक्टर संगीता मोहन और अध्यक्ष एकता अग्रवाल ने राजकीय बाल गृह में जाकर बच्चों को फल, बिस्किट, बुक्स और कॉपियां वितरित की। डॉक्टर संगीता मोहन ने बताया कि संस्था सामाजिक सेवा के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कार्यरत है और इस वर्ष की उपलब्धियों को बच्चों के बीच मनाना उद्देश्य था। अध्यक्ष एकता अग्रवाल ने कहा कि बच्चों की खुशी और साक्षरता बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम में क्लब की अन्य सदस्य शैली गुप्ता, रेखा मोदी, अनीता गुप्ता, राजुल टंडन, निर्मल अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, वर्तिका कलानी, सोनिया राठौर, रश्मि गुप्ता और प्रतिमा अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...