शाहजहांपुर, जून 1 -- शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन पर गठित तीन सदस्यीय समिति ने राजकीय बालगृह बालक का निरीक्षण किया। समिति में एसडीएम जीत सिंह राय, डीसी मनरेगा बाल गोविंद शुक्ला व सहायक अभियंता उदय प्रताप शामिल थे। उन्होंने बालगृह में नवनिर्मित भोजनालय और रसोईघर का निर्माण गुणवत्ता, मजबूती और सुरक्षा के दृष्टिकोण से परीक्षण किया। समिति ने निर्माण को तकनीकी दिशा-निर्देशों के अनुरूप और बच्चों के लिए सुरक्षित व उपयुक्त बताया। बच्चों को योग व शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य सरकारी संसाधनों के पारदर्शी उपयोग को सुनिश्चित करना था। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने बालगृह व शिशुगृह की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। साथ ही नवादा इंदापुर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, जि...