प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- प्रतापगढ़। शहर के जीआईसी परिसर स्थित राजकीय पुस्तकालय में साइबर सेल प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी की ओर से कार्यशाला हुई। इसमें थाने के आरक्षी अखिलेश उपाध्याय, नीरज ने छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से सतर्क रहने की जानकारी दी। कहा कि ठगी का शिकार होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करने से अपराध को रोका जा सकता है। हर किसी को अजनबी की फ्रेंड रिक्वेस्ट भी नहीं स्वीकार करनी चाहिए। अनजान नंबर से वीडियो कॉल न उठाएं। यदि उठाएं तो अपने कैमरे को ढक दें। ठगी का शिकार होने के तुरंत बाद टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...