बांदा, दिसम्बर 17 -- कमासिन। क्षेत्र पंचायत कमासिन की ग्राम पंचायत बीरा के मजरा साड़ी शिवमंगल डेरा के पास स्थित राजकीय नलकूप का विद्युत ट्रांसफार्मर एक माह से खराब पड़ा है। कृषकों के सूचना देने के बाद भी आज तक नलकूप का खराब ट्रांसफॉर्म नही बदला गया। राजकीय नलकूप कमांड एरिया 167 नंबर ग्राम पंचायत बीरा के कृषक राजू यादव, रामाआसरे, रामशरण, रामनिहोर, केशव, पजागर, अनिरुद्ध , जगतपाल आदि ने जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है। नलकूप ऑपरेटर ने बताया कि एक दिसंबर को ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की सूचना विद्युत विभाग को दी गई है। अभी तक नया ट्रांसफॉर्म न लगने के कारण नलकूप में मोटर एवं पाइप लोडिंग का कार्य नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...