रुद्रपुर, फरवरी 17 -- किच्छा, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस का कैंप में सोमवार को लगे शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.राजीव रतन ने किया। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. राजीव रतन ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों को व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से विकसित होने में मदद करता है। कार्यकम अधिकारी डॉ. विजयानंद ने बताया सामुदायिक सेवा के माध्यम से युवाओं के व्यक्तित्व का विकास करना ही एनएसएस का मुख्य उद्देश्य है। यह सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करता है। एनएसएस के प्रथम दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके बाद बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. सेराज मोहम्मद और डॉ. प्रकाश चन्द भट्ट ने एनएसएस स्वयंसेवियों को समाज में युवाओं की भूमिका का महत्व बताया। इस मौके पर डॉ. नरेश कुमार, डॉ...