पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई ने बताया कि राजकीय बालक-बालिका छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। जिला मुख्यालय से दूर रहने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। मेरिट को भी देखा जाएगा। राजकीय बालक छात्रावास में 58 और बालिका छात्रावास में प्रवेश के लिए 37 आवेदन आए हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय बालिका छात्रावास के सौंदर्यीकरण के बाद जल्द ही शुभारंभ कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...