हरदोई, दिसम्बर 5 -- हरदोई। समाज कल्याण विभाग द्वारा मन्नापुरवा हरदोई मे संचालित राजकीय अनुसूचित जाति (बालक) छात्रावास के सौंदर्यीकरण भवन का अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा ने शुभारम्भ किया। कहा कि समाज कल्याण विभाग छात्रों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा, भोजन एवं आवश्यक शैक्षणिक सुविधाएँ प्रदान करेगा। इसी उद्देश्य से प्रारम्भ यह नवीनीकृत छात्रावास विद्यार्थियों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित व् शिक्षानुकूल रचनात्मक वातावरण प्रदान करेगा। समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल, छात्रावास अधीक्षक सौरभ कुमार, बालिका छात्रावास अधीक्षक सुषमा व अर्चना श्रीवास्तव सहित छात्रावास परिवार एवं अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...