मेरठ, जनवरी 31 -- राजकीय इंटर कॉलेज, मेरठ के छात्रों के शैक्षिक, बौद्धिक एवं वैज्ञानिक विकास के उद्देश्य से आयोजित शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम इन दिनों उत्तराखंड राज्य में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। यह भ्रमण जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ राजेश कुमार के निर्देशन एवं विद्यालय प्रशासन के संरक्षण में संपन्न कराया जा रहा है। भ्रमण कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य उपेंद्र सिंह, उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी के मार्गदर्शन तथा जिला समन्वयक भूपेंद्र कुमार के समन्वय से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत छात्रों के एक दल को उत्तराखंड के प्रमुख शैक्षिक एवं वैज्ञानिक संस्थानों का शैक्षिक अवलोकन कराया जा रहा है। छात्रों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में आईआईटी रोड, केंद्रीय पुस्तकालय, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, प्रशासनिक भवन, म्यूजियम एवं विभिन...