मऊ, सितम्बर 22 -- मऊ। रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र के पहसा में विगत लगभग 40 वर्षों से किराए के मकान में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का भवन जर्जर हो चुका है। इस जर्जर अस्पताल के भवन में डॉक्टर जान जोखिम में डालकर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। अस्पताल की छत के प्लास्टर के साथ आधी ईंट भी गिर रही है। बारिश होने पर पूरी छत जगह-जगह टपक रही है, जिससे अस्पताल में रखी दवाओं के साथ अन्य सामान को बचाना मुश्किल हो गया है। प्रतिदिन उपचार के लिए लगभग 30 से 35 मरीजों इस भवन के धराशायी होने का भय बना हुआ है। पहसा में संचालित चार बेड के आयुर्वेदिक अस्पतालों की हालत बेहद खराब है। हाल तो यह है 40 साल से किराए के कमरे में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का भवन जर्जर हो चुका है। दीवारें दरक चुकी हैं। छत से सीलिंग टूटकर गिर रही है। अब इन अस्पतालों में मरीज भी ज...