प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल हंडिया का निरीक्षण किया। उन्होंने 25 शैय्या अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों की सुविधाओं का जायजा लिया। औषधि भंडारण कक्ष का निरीक्षण करके अभिलेखों से दवाइयों का मिलान किया। डॉ. मनोज ने बताया कि 23 सितंबर को आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत फॉर आयुर्वेद, रैली, सेमिनार, कार्यशाला और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवनीश पांडेय ने बताया कि आयुर्वेद दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विद्यालयों में विभिन्न स्वास्थ्य प्रबोधन व ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...