फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 7 -- फर्रुखाबाद। सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने शनिवार को मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें जानकारी दी कि जिले में कोई भी राजकीय आडिटोरियम नही है। ऐसे में आवश्यकतानुसार कोई सांस्कृतिक, साहित्यिक प्रतियोगिता व प्रदर्शनी के आयोजन में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। राजकीय आडिटोरियम निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता चिन्हांकन की कार्रवाई जिला प्रशासन की माध्यम से करायी जा चुकी है। नवदिया में भूमि अंकित है। इसमें करीब 3500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल रिक्त है। जो आडिटोरियम निर्माण के लिए पर्याप्त है। विधायक ने नवदिया की भूमि पर आडिटोरियम निर्माण कराये जाने और इसकी वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...