लखनऊ, सितम्बर 15 -- शहर के सभी राजकीय आईटीआई में चौथे चरण में अभ्यर्थी प्रार्थना पत्र, ऑनलाइन आवेदन, रैंक पत्र, आधार व शैक्षिक प्रमाण पत्र दिखाकर दाखिला ले सकते हैं। अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी विभिन्न व्यवसायों के अंतिम चरण में खाली सीटों में वॉक इन के माध्यम से 20 सितम्बर की शाम पांच बजे तक प्रवेश ले सकते हैं। पूर्व में चयनित जिन अभ्यर्थियों ने किसी कारणवश प्रवेश नहीं लिया है, वह भी ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...