समस्तीपुर, अगस्त 7 -- सरायरंजन। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर के तकनीकी क्लब द्वारा दो दिवसीय एएसआई व एआरडीयूआईएनओ के तहत वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमे लगभग 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में छात्रों को एआरडीयूआईएनओ आईडीई के विभिन्न प्रकार के माइक्रोकंट्रोलर तथा सॉफ्टवेयर के बारे में गहन जानकारी दी गई। इस दौरान एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजू एम. तुगनायत ने आयोजकों एवं प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनने हेतु प्रेरित किया। मौके पर कालेज के कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...