हाजीपुर, नवम्बर 4 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 06 के रहने वाले 20 वर्षीय मोहन कुमार नाम का लड़का लापता हो गया। युवक के पिता उमेश ठाकुर ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि रविवार की शाम करीब 7 बजे में मेरा पुत्र मोहन कुमार पहाड़पुर पश्चिमी बजरंगबली चौक पर घूमने गया था। देर रात तक घर नहीं पहुंचे जाने पर खोजबीन शुरू किया, लेकिन वह नहीं मिल पाया। वह अपने साथ में मोबाइल भी रखे हुए हैं जो स्विच ऑफ बताया जा रहा है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...