दरभंगा, जुलाई 8 -- मनीगाछी। प्रखंड की राघोपुर पंचायत में सोमवार को मिथिलावादी पार्टी ने स्थायी कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चौधरी, वरिष्ठ नेता विद्या भूषण राय व सामाजिक कार्यकर्ता रमेश बाबा उपस्थित थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि मिथिला की अस्मिता, पहचान और अधिकारों की लड़ाई अब गांव-गांव तक पहुंच चुकी है। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...