सुपौल, जनवरी 29 -- सुपौल। जदयू के जिला कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में एनडीए गठबंधन के संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 7 फरवरी को एनडीए के जिला सम्मेलन की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया। एनडीए का सम्मेलन राघोपुर प्रखंड के लखीचंद उच्च विद्यालय के परिसर में होगा। सम्मेलन में प्रदेश एनडीए गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद एवं विधायक लेंगे। जदयू महासचिव ओम प्रकाश यादव ने बताया कि एनडीए सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी 11 प्रखंड में एनडीए कार्यकर्ता की बैठक आयोजित की जाएगी। बताया कि एनडीए सम्मेलन में कम से कम दस हजार लोग भाग लेंगे। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, विजय शंकर चौधरी, अमर कुमार चौधरी, रालोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, लोजपा के जिलाध्यक्ष गौतम शेखर...