हाजीपुर, दिसम्बर 12 -- राघोपुर । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में गुरुवार की रात्रि में अचानक आग लगने से 05 घर जलकर राख हो गए। इस आगलगी में घर में रखी चौकी, खटिया, बर्तन, अनाज, कपड़ा, पलंग, नगद रुपया, बच्चों की किताब आवश्यक कागजात जलकर खाक हो गए। आग लगने का हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने मौके से पहुंचकर चापाकल के पानी की सहायता से आग बुझने लगे। आग के तेज लपटों को बढ़ता हुआ देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दिया। सूचना मिलते ही रुस्तमपुर थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक ने थाने से अग्निशमन गाड़ी को आग बुझाने के लिए भेजें। अग्निशमन गाड़ी एवं ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग लगी में हिम्मतपुर गांव निवासी शशि कुमार यादव, रवि राय, संतोष राय, ललन ठाकुर, प्रेमचंद ठाकुर का घर जलकर राख हो गया। आग लगी के बाद...