सुपौल, जनवरी 29 -- राघोपुर। रेलवे ढाला के पास मंगलवार की शाम लगभग चार बजे सड़क हादस में एक बुजुर्ग घायल हो गया। बताया जाता है कि मधुबनी जिला निवासी हरदेव मेहता भतीजा के साथ के बाइक से किसी काम को लेकर किशनपुर प्रखंड के श्रीपुर गांव पहुंचा था। वापस घर लौटने के क्रम में राघोपुर रेलवे ढाला के पास बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इसके अनियंत्रित होकर बाइक सवार बुजुर्ग सड़क पर गिरकर घायल हो गया। लोगों ने घायल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...