पटना, नवम्बर 29 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष राघव प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक संदेश में उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राघव प्रसाद सिंह समता पार्टी के स्थापना काल से ही पार्टी से जुड़े हुए थे। सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति व उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...