जौनपुर, नवम्बर 17 -- जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के निर्देश पर जलालपुर मंडल इकाई की चुनावी बैठक सम्पन्न हुई। चुनावी प्रक्रिया जिला महामंत्री आशीष चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई। इस दौरान जलालपुर बाजार के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने राघवेंद्र सिंह का नाम जलालपुर मंडल के अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया, जिसका राजेश मिश्रा एवं संकठा प्रसाद गुप्ता सहित उपस्थित सभी व्यापारियों ने ध्वनि मत से समर्थन किया। निर्धारित समयावधि में कोई अन्य प्रस्ताव न आने पर चुनाव अधिकारियों ने राघवेन्द्र सिंह को आगामी तीन वर्ष के लिए जलालपुर मंडल का अध्यक्ष घोषित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...