बिजनौर, नवम्बर 6 -- स्योहारा। श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में गुरु नानक जयंती के मौके पर बुधवार रात गुरुद्वारे में अमृतसर से आए भाई महिपाल सिंह के ज़त्थे ने गुरु की महिमा का गुणगान किया। जिस पर संगत झूम के लिए मजबूर हो गई। स्योहारा पहुंचने पर गुरु सिंह सभा के द्वारा रागी ज़त्थे का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद गुरु दरबार में रागी ज़त्थे ने अपने शब्द कीर्तन द्वारा संगत को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। संगत गुरु के शब्द और कीर्तन में झूम उठी। किरत करो, नाम जपो, और बंड चखो का गुड़गान संगत ने किया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में गुरु सिंह सभा के संरक्षक डॉ. एचएस कालरा, हेम कालरा, प्रीतम सिंह, रविंद्र सिंह, प्रितपाल, अरविंदर सिंह काका, अवतार सिंह, गुरदीप सिंह, जगदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। ...