रामपुर, अक्टूबर 2 -- रामपुर। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बुधवार को सभा लहर धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर ‌अमृतसर दरबार साहिब से आए रागी जत्था भाई कुलदीप सिंह ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया और कहा हर सिख अमृत पान किया अधूरा है,हर सिख का ‌फर्ज बनता है‌ कि वह अमृत मान कर गुरु का सिख बने और दीन दुखियों की सेवा करें। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी पर्व को समर्पित खालसा मार्च भी निकल जाएगा जो रामपुर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगा। गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने पर वीर खालसा सेवा समिति के सदस्यों को ‌ शॉल‌ सिरोपा और मिष्ठान देकर सम्मानित किया‌। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह,सचिन,सरदा...