सोनभद्र, जुलाई 17 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल में राख परिवहन के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के दिशा निर्देशों को पूरी तरह दर किनार कर दिया गया है। ओवरलोड राख ले जा रहे वाहन अब घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी राख गिराते हुए दौड़ रहे है। हालात इतने बदतर हो रहे है कि भारी प्रदूषण फैला रही गिरायी गयी राख को हटाने की भी कोई व्यवस्था नही होने से लोग बुरुी तरह परेशान है। ताजा मामला बुधवार को औड़ी-शक्तिनगर हाइवे का है। एक बेलगाम ट्रेलर भारी मात्रा में राख बेहद घनी आबादी के बीच गिरा कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदूषण के अलावा बारिश में राख भारी कीचड़ का रूप ले चुकी है और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है लेकिन जिला प्रशासन अथवा पर्यावरण प्रदूषण विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही की गयी। आगाह किया कि यदि जिला प्रशासन ने राख परिवहन में न...