टिहरी, सितम्बर 14 -- राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में टिहरी जिले की दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कक्षा 8 में अध्ययनरत दिया रमोला और कक्षा 9 वीं की राखी राणा के उत्कृट प्रदर्शन की बदौलत अब यह दोनों खिलाड़ी 22 से 25 सितम्बर तक यूपी के प्रयागराज में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बीते दिनों देहरादून में हुई प्रतियोगिता में भिलंगना के जीआईसी घुमेटीधार की राखी राणा ने 60 मीटर लंबी कूद और हाई जंप में प्रथम स्थान प्राप्त कर जूनियर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं दिया रमोला ने किड्स जैवलिन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यायाम शिक्षक उपेंद्र मैठाणी और कोच अमित बिजल्वाण की देखरेख यह खिलाड़ी अब नॉर्थ जोन के लिए तैयारी कर रही है। बालिकाओं के शानदार प्रदर्शन पर विधाय...