बगहा, अगस्त 10 -- बेतिया। श्रावण मास की पूर्णिमा के अवसर पर भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम के साथ मनाया गया। शनिवार को रुक रुक कर हो रही बारिश की परवाह किए बिना ही राखी बांधने के लिए बहनें अपने भाइयों के घर पहुंची। बहनों के आदर सत्कार के लिए उनके मायके में विशेष तैयारी की गयी थी। सुबह से ही नगर के चौक चौराहों पर मिठाई की दुकानें खुली हुई थी। तरह तरह की मिठाइयों की जमकर बिक्री हुई। कई दुकानदारों ने अपने काउंटर का एक्सटेंशन कर लिया था ताकि भीड़ की स्थिति में सभी ग्राहकों को मिठाई उपलब्ध करायी जा सके। छोटे छोटे बच्चों में राखी के त्योहार को मनाने का गजब उत्साह देखा गया। नगर के चौक चौराहों पर लगायी गयी दुकानों पर शुक्रवार की देर रात तक महिलाओं ने तरह तरह की राखियों की खरीदारी की। बहनों को दिए जाने वाले उपहार के लिए कपड़ों सहित उ...